पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बीडीओ कक्ष में आयोजित सभी 15 पंचायतों के सभी मुखिया की बैठक में बीडीओ ने पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जरूरी जमीन का प्रस्ताव मांगा। बैठक में बीडीओ मो आसिफ ने वहां मौजूद सभी 15 पंचायतों के मुखिया से कहा कि जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन नहीं है वहां पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए 13 कट्ठा सरकारी जमीन चिन्हित कर उसका प्रस्ताव प्रखंड को भेजें ताकि करीब सवा करोड़ की लागत से उस पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सके। बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में पहले ही कवलपुरा और गंगौली पंचायत में इस मिशन के तहत चयनित कर भवन बनाए जा चुके हैं। वही बहरौली,बंगरा में चयन कर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए बजट आवंटन हो चुका है।वही उन्होंने और बचें 11 पंचायतों के मुखिया से जल्द से जल्द जमीन चयन कर प्रस्ताव भेजने को कहा। मौके पर बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में सरकार के द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना हैं। जिस भवन में पंचायत से संबंधित किसी भी कार्य के लिए ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा। भवन में ही पंचायत सचिव, मुखिया, सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व आरटीपीएस काउंटर के लिए कमरा उपलब्ध रहेगा। इस बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष व मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, सेमरी मुखिया प्रतिनिधि ,खजुरी मुखिया प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा