राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना पर गुरूवार को चांद बरवा गायत्री ब्रह्मस्थान के पास एक ऑटो के तहखाने से 624 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मामले में पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन को गुप्त सूचना मिली कि सिवान शीतलपुर के रास्ते एक ऑटो से भारी संख्या में शराब की खेप मशरक ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल प्रभारी थानाध्यक्ष और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह ने बंसोही समेत अन्य मार्ग पर पुलिस की नाकेबंदी कर दी, पुलिस बल को देख ऑटो चालक पकड़े जाने की आशंका से पुलिस को चकमा देते हुए ऑटो को बड़वाघाट के रास्ते होते हुए रफ्तार तेज कर दिया।जिसका पीछा किया गया। इसी बीच शराब धंधेबाज गायत्री ब्रह्मस्थान के पास एक गड्ढे में ऑटो लुढ़का फरार हो गए।जिसे पुलिस और एएलटीएफ टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने जब ऑटो को थाना परिसर में लाकर जांच की तो उनके होश उड़ गए।ऑटो के उपर छत में एक लम्बा तहखाना था जिससे शराब निकालने का सिलसिला शुरू किया तो पुलिस जवान थक गए लेकिन शराब का कार्टून ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा था।पुलिस ने आज सोचा भी नहीं था कि ऐसे तहखाने के जरिये शराब की खेप आएगी।वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शराब कारोबारी का तरीका अजीब दिखा, कभी सोचा भी नहीं था इस तरह का नायाब तरीका शराब कारोबारी अपनाएँगे। ऑटो से 13 कार्टून फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब जो 624 पीस हैं साथ ही उन्होंने बताया कि शराब सिवान से मशरक में लायी जा रही थी। वही जब्त ऑटो बिना नम्बर का है, जिसकी जांच की जा रही है। वही शराब धंधेबाजों की पहचान की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा