राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. स्टेशन पर गाड़ियों के अत्यधिक आवागमन के कारण गाड़ियों के विलम्बन से बचने के लिये यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों का आगमन एवं प्रस्थान 21 अक्टूबर, 2022 से वाराणसी जं. स्टेशन के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन से/ पर किया जायेगा। 21 अक्टूबर, 2022 से निम्नलिखित गाड़ियों का संचलन वाराणसी सिटी से किया जायेगा।
- जोधपुर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार वाराणसी जं. से 09.55 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 10.15 बजे पहुँचेगी।
- वाराणसी जं. से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को चलने वाली 14853 वाराणसी जं.-जोधपुर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार वाराणसी सिटी स्टेशन से 16.50 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं. से 17.15 बजे छूटेगी।
- जोधपुर से प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार वाराणसी जं. से 06.45 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 07.00 बजे पहुँचेगी।
- वाराणसी जं. से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 14863 वाराणसी जं.-जोधपुर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार वाराणसी सिटी स्टेशन से 17.55 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं. से 18.25 बजे छूटेगी।
- जोधपुर से वृहस्पतिवार को चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार वाराणसी जं. से 07.20 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 07.40 बजे पहुँचेगी।
- वाराणसी जं. से वृहस्पतिवार को चलने वाली 14865 वाराणसी जं.-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार वाराणसी सिटी स्टेशन से 17.55 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं. से 18.15 बजे छूटेगी।
उपरोक्त परिवर्तन के फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों के वाराणसी जं. से प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।
- लखनऊ जं. से प्रतिदिन को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस वाराणसी जं. से 06.35 बजे के स्थान पर संशोधित समयानुसार 06.25 बजे छूटेगी।
- बनारस से प्रतिदिन को चलने वाली 01748 बनारस-भटनी विशेष गाड़ी वाराणसी जं. से 07.00 बजे के स्थान पर संशोधित समयानुसार 07.03 बजे छूटेगी।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी