- संगोष्ठी में कक्षा 01 के बच्चों के अभिभावकों ने लिया भाग।
- बच्चों ने चहक कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का किया प्रदर्शन।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार सह मिशन निदेशक, निपुण भारत रवि प्रकाश के निदेश पर गुरुवार को प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग 01 में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ ‘अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया। जिसके तहत कक्षा 01 के बच्चों द्वारा चहक की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अभिभावक गण विद्यालय में होने वाले नवाचार,बच्चों के लिये उपलब्ध सुविधाएं एवं अन्य शिक्षक गतिविधियों का भी अवलोकन किये। जिसके बाद विद्यालयी व्यवस्था को लेकर अभिभावकों का सुझाव भी प्राप्त किया गया। एचचम सच्चिदानंद शर्मा,नाजिर हुसैन, धनंजय पांडेय, मंजू कुमारी आदि ने बताया की संगोष्ठी से पूर्व अभिभवकों को आमंत्रण पत्र भेजकर विद्यालय आने के लिये अनुरोध किया गया था। ऐसे में अभिभावक संगोष्ठी को लेकर काफी उत्साहित दिखे। साथ ही चहक के अंतर्गत बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को देख विद्यालय के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान प्रायः सभी विद्यालयों में अभिभवकों के उठने- बैठने से लेकर साफ-सफाई तक कि माकूल व्यवस्था की गई थी।
फोटो (बच्चों के विकास को लेकर अभिभावकों से चर्चा करते शिक्षक)


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा