- मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मंझौली का है।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिधुत बिच्छेदन के बाद बगैर आरसी/डीसी शुल्क जमा किये टोका फंसाकर बिधुत ऊर्जा का चोरी करना उपभोगताओं को महंगा पड़ गया। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव का है। लहलादपुर प्रशाखा के जेई राजा कुमार ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पांच लोगों को नामजद कर 73 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में जेई ने बताया है की ऊर्जा चोरी की सूचना मिलने पर छापेमारी दल का गठन कर मंझौली में छापेमारी की गई। जहाँ महेश दुबे, परशुराम दुबे, मुकुरधुन महतों, प्रभु मिश्रा एवं शिवजी महतों के आवासीय परिसर में टोका फंसाकर बिधुत का उपभोग करते पाया गया। जो ऊर्जा चोरी के श्रेणी में आता है। जेई ने दर्ज प्राथमिकी में इस बात का भी उल्लेख किया गया है की पूर्व में निर्धारित से अधिक का विपत्र बकाया रखने के मामले में विभागीय स्तर पर इन उपभोगताओं का बिधुत विच्छेद कर दिया गया था। बावजूद इसके आरसी-डीसी शुल्क जमा किये इन उपभोगताओं द्वारा टोका लगाकर बिजली का उपभोग किया जा रहा था। जिससे विभाग को 73 हजार से अधिक की राजस्व की क्षति हुई है। बिधुत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन