- मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली का है।
- पीएसआई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज,तीन नामजद।एक गिरफ्तार दो फरार।
- पूर्व में भी शराब पकड़ने गई बनियापुर और सहाजितपुर पुलिस पर हो चुका है,हमला।
- लगातार हो रहे पुलिस पर हमले से स्थानीय लोग भी चिंतित।
- पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में हर जगह कैसे मिल जाती है,शराब को लेकर लोगो मे हो रही चर्चा।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराबी और शराब कारोबारी का मनोबल इस कदर हावी है कि वे पुलिस टीम पर हमला करने से भी पीछे नही हट रहे है। हालांकि ये कोई पहली घटना नही है। बल्कि बिगत चार महीने में यह तीसरी घटना है। ताजा मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली का है। जहाँ शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर जांच करने पहुँची पुलिस को ही शराबी मारपीट कर जख्मी कर दिए।जिस मामले में पीएसआई संतोष कुमार ने स्वयं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें तीन लोगों को नामजद किया है।दर्ज प्राथमिकी में पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि सूचना मिली कि मानोपाली पुल के पास तीन लोग शराब के नशे में धुत हो हंगामा कर रहे है। जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए बल के साथ पहुँचा। जहाँ मामला सत्य पाया गया। इस दौरान तीनों से उनका नाम पूछने पर पिपरा निवासी ब्रजेश सिंह, प्रभात कुमार सिंह एवं पंकज सिंह उर्फ बम सिंह बताया।बातचीत के दौरान तीनों की मुँह से शराब की गंध आ रही थी। जिसपर मैंने जांच करवाने की बात कही तो वे लोग उग्र हो गए और पुलिस कार्य मे बाधा उतपन्न करते हुए धक्का- मुक्की करने लगे।इस बीच प्रभात कुमार सिंह को बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपनी दुकान से लाठी निकालकर प्रहार करने लगे। हालांकि प्रभात सिंह को बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। तबतक इनको छुड़ाने के लिये ब्रजेश सिंह एवं पंकज सिंह रॉड एवं चाकू से हमला कर दिए। जिसमें प्रशिक्षु दारोगा संतोष कुमार एवं पुलिस बल के आदित्य कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।हल्ला- गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे तबतक भीड़ का फायदा उठाकर ब्रजेश सिंह एवं पंकज सिंह भागने में सफल रहे। जबकि पुलिस ने प्रभात कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पूर्व में भी हो चूंकि है,इस तरह की घटना:
शराबी एवं शराब कारोबारियों द्वारा पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। गत जुलाई माह में भी सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई में शराब धंधेबाजों द्वारा पुलिस बल पर हमला किया गया था। जिस मामले में एसआई अमित कुमार के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जबकि इसके पूर्व 30 जून को शराब की छापेमारी करने गई बनियापुर पुलिस टीम पर हरपुर कराह में हमला किया गया था। जिसमें होमगार्ड के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए।शराब कारोबारियों एवं शराबियों द्वारा लगातर पुलिस को निशाना बनाया जाने से स्थानीय लोग भी चिंतित दिख रहे है। साथ ही लोगों में इस बात की चर्चा भी जोरो पर है कि पूर्ण शराब बंदी के बाद भी हर जगह पर शराब कैसे उपलब्ध हो जाती है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन