राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि अंर्तगत सत्र 22- 2025 स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए सेकेंड लिस्ट जारी कर दिया गया है। इस संबंध में कुलपति के निर्देश पर विवि नाेडल ऑफिसर डा.मो.सरफराज अहमद ने विवि अंर्तगत सभी संबद्ध व अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों से सेकेंड लिस्ट में शामिल छात्रों का एडमिशन शुरू करने को कहा है। सेकेंड लिस्ट में शामिल छात्र आगामी 21 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आवंटित कॉलेजों में अपना एडमिशन करा सकेंगे। बताते चलें कि विवि अंर्तगत छपरा सहित सीवान व गोपालगंज के कॉलेजों में एडमिशन के लिए कुल 52 हजार ऑनलाईन आवेदन किया गया था। जिसमें से विवि प्रशासन ने मेरिट के आधार पर फर्स्ट लिस्ट में करीब 26 हजार छात्र-छात्राओं की सूची जारी किया गया था। हालांकि सूची में शामिल बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के एडमिशन नही लिया। सूत्रों की माने जारी सूची के अनुसार मात्र 60 प्रतिशत छात्रों ने ही अभी तक अपना एडमिशन कराया है। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के एडमिशन नही लेने से करीब 20 हजार सीट खाली रह गए थें। बताते चलें की फर्स्ट लिस्ट में शामिल छात्रों को एडमिशन के लिए 28 सितंबर तक का मौका दिय गया था। ऐसे में विवि प्रशासन सेकेंड लिस्ट जारी करने में 20 दिन से ज्यादा का समय ले चुका है। बहरहाल विवि द्वारा सेकेंड लिस्ट जारी किए जाने से एडमिशन से वंचित छात्रों में हर्ष का महौल है। नोडल ऑफिसर ने कहा कि सेकेंड लिस्ट में शामिल छात्रों के एडमिशन की अंतिम तिथि 5 नवंबर निर्धारित उक्त तिथि के बाद सेकेंड लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के एडमिशन संबंधी दावेदारी स्वत: समाप्त मान ली जाएगी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि