राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में रंगरोगन के दौरान भाड़ा से गिरकर गंभीर रूप से घायल मजदूर की मौत गुरुवार को उपचार के क्रम में छपरा सदर अस्पताल में हो गई। मृतक मढौरा थाना क्षेत्र के मोथहा गांव निवासी सुदामा साह का 40 वर्षीय पुत्र संजय साह बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय पेंटर का काम करता है। बीते दिन वह मजदूरी करने गया था जहां बांस की सीढ़ी बनाकर दीवाल का रंग रोगन कर रहा था। उसी समय संतुलन बिगड़ने के बाद वह भाड़ा से जमीन पर आ गिरा। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां देर रात्रि उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई। उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। वही संजय की मौत के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया। बताया जाता है कि संजय अपने घर का का कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि