पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बहरौली खुशी साह के टोले में घोघाड़ी नदी में डूबे बच्चे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी रहीं पर शाम तक कुछ भी पता नहीं चल पाया। सीओ रविशंकर पांडेय और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, अंचल निरीक्षक सैफुल्लाह रहमानी की देखरेख में एसडीआरएफ की टीम शनिवार को पूरे दिन घोघाड़ी नदी में खोजबीन करती रहीं। आपकों बता दें कि शुक्रवार की सुबह पिता इमरान हुसैन के शौच करने जानें के दौरान पीछे से साथ गया 3 वर्षीय पुत्र चांद मोहम्मद वही पर घाट पर पैर फिसलने से घोघाड़ी नदी के गहरे पानी में डूब गया। डूबने की खबर लगते ही परिजनों में चित्कार मच गया वही मौके पर बहरौली मुखिया के मार्गदर्शन में ग्रामीणों और मल्लाह के द्वारा घोघाड़ी नदी के गहरे पानी में उतर खोजबीन शुरू की गई पर कोई पता नहीं चल पाया वही शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने घोघाड़ी नदी में खोजबीन शुरू की पर कोइ पता नहीं चल पाया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण