गांव में घुमकर जेवर साफ करने आये दो युवकों ने महिलाओं को चकमा देकर लाखों का गहना लेकर हुए फरार, थाने में लगायी गुहार
छपरा(सारण)। कोरोना लॉकडाउन में चोर भी चोरी करने का नया तरकीब ढ़ूढ़ लिया है। गांव में घुम-घुमकर महिलाओं के जेवर को साफ करने के नाम पर चकमा देकर लेकर फरार हो जा रहे है। ऐसे हीं मामला गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर एवं कदना में गांव में सुनने को मिला है। इसको लेकर रघुपुर गांव निवासी स्व. कदम साह की पत्नी मिन्टू देवी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। जिसमें कहा है कि शनिवार को करीब दो बचे अपाची बाइक से करीब 22 से 25 वर्ष के दो युवक गांव में आये और गहना साफ करने की बात कहकर पहले चांदी के जेवर मांगा और साफ किया और दे दिया। इसके बाद सोने का जेवर साफ करने के लिए मांगा। जिस पर स्वयं के कान में पहनने वाले सोना का वजन करीब 10 ग्राम, कान का लड़ी वजन करीब 8 ग्राम, ताना वजन करीब 5 ग्राम, सोने का चैन वजन करीब 20 ग्राम और बहु का मंगलसूत्र वजन करीब 10 ग्राम तथा घर आये मेहमान कदना निवासी धर्मनाथ राम के पुत्री गुड्डन देवी का सोना का मंगलसूत्र वजन करीब 10 ग्राम चकमा देकर सभी जेवर को साफ करने का बहाना बनाकर लेकर फरार हो गये। इसको लेकर गड़खा थाना पुलिस से कार्रवाई करने को लेकर आवेदन दिया है। वहीं इस घटना के बाद गांव में हड़कम्प मच गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन