कोपा में जीविका दीदीयों ने दस सूत्री मांगों के समर्थन में सीएम का पूतला फूंका
अखिलेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड के कोपा बाजार पर रविवार को जीविका कैडर संघ के तत्वावधान में दस सूत्री मांगों के समर्थन में जीविका दीदीयों ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का पूतला दहन किया तथा आक्रोश पूर्ण नारेबाजी भी की।मालूम हो कि दस सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदी पिछले 11 दिन से हड़ताल पर है।इस बारे में संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि सरकार जीविका को लालीपॉप दिखाकर अपना वोट बैंक समझ रही है।सरकार जीविका के नाम पर महिलाओं का शोषण कर रही है।एक जगह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में होता है तो जीविका महिलाओं को भीड़ जुटाने के लिए एकत्रित किया जाता है।हमलोगों के मांगों की अनदेखी की जाती है। जब तक मांंगे पूरी नही होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा।मौके पर पुष्पा देवी,मंजू देवी, रिंकु कुमारी,प्रियंका कुमारी,बिक्की कुमार राम,दीपमाला कुमारी,सुमन कुमारी सहित सैकड़ो जीविका दीदी मौजूद थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन