- केदारनाथ पांडेय के निधन से शिक्षा जगत को हुई अपूरणीय क्षति: एआईएसएफ
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विधान परिषद, माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं एआईएसएफ छात्र नेता केदारनाथ पाण्डेय के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा की केदारनाथ पाण्डे लेखक, पत्रकार, बुद्धिजीवी वर्ग के लिए एक वन माली के रूप में सदियों तक जीवंत रहेंगे। इनका जाना आम मानस से लेकर खास व्यक्तियों तक की क्षति है।शोक संवेदना व्यक्त करने में एआईएसएफ के पूर्व छात्र नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप वर्मा ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि केदार नाथ पाण्डे कई दशकों से छात्र से लेकर शिक्षको एवं बुद्धिजीवियों के लिए लगातार संघर्ष के पर्याय बनते हुए अपनी अलख जगाते हुए आगे बढ़ते गए उनकी हमेशा सबके दिलो पर उनकी स्मृति छाई रहेगी। एआईएसएफ सारण जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि यह जन जन के नेता के रूप में सबों के दिलों में तस्वीर के रूप में विराजमान रहेंगे। शोक संतप्त व्यक्त करने वालों में एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे, रंजीत कुमार यादव, मनीष कुमार, विभु रंजन दुबे, रवि कुमार गुप्ता एवं अन्य शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी