पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के जजौली गांव वार्ड-6 में फुसनुमा पलानी में खाना बनाने के दौरान आग लगने का मामला बुधवार को सामने आया। पीड़ित रामदेव प्रसाद पिता स्व योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पत्नी खाना बना रही थी उसी दौरान पानी लाने चली गई और चुल्हे से निकली चिंगारी से पलानी में आग लग गई।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक आस पास के लोग पहुंचते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। आग ने खाने पीने का सामान, कपड़ा विछावन समेत अन्य सामान जलाकर राख कर दिया।वही महिला ने बताया कि उसके बेटे ने छठ पर्व करने को दस हजार रुपए भेजें थें वह भी इसी में जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव ने पीड़ित के दरवाजे पहुंच हाल चाल जाना और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम