पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के जजौली गांव वार्ड-6 में फुसनुमा पलानी में खाना बनाने के दौरान आग लगने का मामला बुधवार को सामने आया। पीड़ित रामदेव प्रसाद पिता स्व योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पत्नी खाना बना रही थी उसी दौरान पानी लाने चली गई और चुल्हे से निकली चिंगारी से पलानी में आग लग गई।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक आस पास के लोग पहुंचते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। आग ने खाने पीने का सामान, कपड़ा विछावन समेत अन्य सामान जलाकर राख कर दिया।वही महिला ने बताया कि उसके बेटे ने छठ पर्व करने को दस हजार रुपए भेजें थें वह भी इसी में जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव ने पीड़ित के दरवाजे पहुंच हाल चाल जाना और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा