राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/मांझी (सारण)। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा तथा एसपी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से मांझी के प्रसिद्ध रामघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छठ घाटों पर साफ सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। वहीं छठ पूजा समिति के गठन के लिए छपरा के डीसीएलआर पुष्पेश कुमार को अधिकृत किया। मांझी के रामघाट को बेहद खूबसूरत घाट बताते हुए पदाधिकारी द्वय ने कहा कि मांझी नगर पंचायत में चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए पदाधिकारी गण स्थानीय पत्रकारों से समन्वय स्थापित करके गुरुवार तक हर हाल में छठ पूजा समिति का गठन सुनिश्चित करें। ताकि दूर दराज से बड़ी संख्या में रामघाट पहुंचने वाले व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इससे पहले शिक्षक रंजन शर्मा ने पूर्व में गठित पूजा समिति के अध्यक्ष ललन यादव के असामयिक निधन की वजह से समिति के भंग होने की जानकारी दी। नगर पंचायत पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने माँझी के राम घाट की साफ सफाई बेरिकेटिंग कंट्रोल रूम चेंजिंग रूम समुचित लाइट व साउंड साउंड की व्यवस्था के अलावा नाव व गोताखोर की व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर लगाने सहित तोरणद्वार लगाकर रामघाट को सुसज्जित करने की जानकारी दी। निरीक्षण में छपरा सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, सीओ धनञ्जय कुमार, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ,थानाध्यक्ष मो जकरिया तथा नगर पंचायत पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा