- आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने भगत सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
- पुरानी बाजार एकमा में आईपीएस अधिकारी का हुआ भव्य स्वागत
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/सारण (रुचि सिंह सेंगर )। मध्य प्रदेश के आलियासपुर जिले में तैनात आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह मंगलवार को दोपहर बाद अपने पैतृक गांव मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव जाने के क्रम में छपरा-सिवान एनएच 531 पर एकमा में स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर एसपी श्री सिंह ने भगत सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश में मेरी जहां तैनाती है वह क्षेत्र भगत सिंह की कर्मभूमि रही है। जहां कोई भी नया अधिकारी पहुंचता है तो वह भगत सिंह की उक्त पावन भूमि को नमन करने जरूर जाता है। मैंने भी वहां पहुंचकर भगत सिंह की पावन भूमि को नमन किया है। अपने गांव पर छठ पूजा और अखंड अष्टयाम को लेकर जब मैंने आने का प्लान बनाया तो सबसे पहले यह निश्चित किया कि एकमा में स्थित भगत सिंह की प्रतिमा को भी नमन करूंगा। उसके बाद ही घर जाएंगे। भगत सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने की आवश्यकता आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह के द्वारा युवा पीढ़ी को दी गई। यहां बता दें कि आईपीएस अधिकारी श्री सिंह शिक्षक रहे शिव जतन सिंह के पुत्र और मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह के बड़े भाई हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी तैनाती जिस जिले में है वह गुजरात के बॉर्डर इलाका है। मैंने कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से अपराध पर काफी हद तक नियंत्रण किया है। साथ ही नशा मुक्ति के लिए ग्रामीणों के बीच जाकर पुलिस-पब्लिक संवाद कार्य का कार्यक्रम में शामिल होना मेरी पुलिसिंग का हिस्सा है। उन्होंने सारण जिले के भी पुलिस कप्तान को कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से जनता के बीच मित्र पुलिस की छवि स्थापित कर अपराध नियंत्रण और शराब बंदी कानून को पूर्ण रुप से लागू करने में मददगार पहल करने की आवश्यकता बताई। इसी क्रम में एकमा नगर पंचायत के पुरानी बाजार हंसराजपुर में स्थित सुपर मार्केट परिसर में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा फूल माला के साथ गर्मजोशी से भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुपर मार्केट के संचालक अनिल वर्मा व नोनिया समाज के युवा नेता रवि कुमार महतो द्वारा किया गया। इस मौके पर अनिल वर्मा, मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह, मनजीत सिंह, राजेश मिश्रा, प्रेम कुमार बबलू, रवि कुमार महतो, विजय चौधरी, उमेश कुमार, परमेश्वर वर्मा, विशेश्वर वर्मा, मुकेश कुमार सोनी, दीपक सिंह, संजीव वर्मा, मंटू साह, राकेश महतो, चंदन महाराज, इंडियन महाराज आदि शामिल हुए।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा