मन्दिर में राधेकृष्ण के पूजन,परिक्रमा व भण्डारे में जुट रही भीड़
◆श्रीधर बाबा के कथा के दौरान भजन सुन श्रोता हुए मन्त्रमुग्ध
●25 फरवरी से आयोजित विराट विष्णुमहायज्ञ की आज होंगी पूर्णाहुति
गड़खा। पहाड़पुर रसीदपुर मुरलीधर चौक में आयोजित नौ दिवसीय विराट विष्णु महायज्ञ में सुबह से ही मन्दिर में पूजन यज्ञशाला परिक्रमा ,मूर्ति पूजा ने एवं यज्ञाधीश श्रीधर बाबा के आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।यज्ञ कमेटी द्वारा 24 घंटा भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूरदराज से मेला आए श्रद्धालुओं को लगातार भोजन चल रही है।रात्रि में मेला,प्रवचन एवं रासलीला देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है। यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 25 फरवरी से आयोजित यज्ञ की पूर्णाहुति गुरुवार को होगी।यज्ञाधीश श्री श्री 108 श्रीधर दास जी महाराज ने भगवान कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी व गोवर्धन पूजा पर को बताया। कहा कि भगवान की अद्भुत लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणा दायक हैं।भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं कीं। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैने माखन नहीं खाया।श्रीधर बाबा ने कहा कि गोकुल वासियों को कहा भगवान श्री कृष्ण ने कहने पर गोकुल वासियों ने गोवर्धन का पूजा किया।जिससे कुपित देवराज इन्द्र ने 7 दिनों तक लगातार बारिश करते रहे इससे सभी भगवान के शरण में गए और भगवान कृष्ण ने गोवर्धन को उठाकर गोप ग्वालों की रक्षा और इन्द्र का अहंकार दूर किया। मंच संचालक सर्वानंद शर्मा ने कहा कि मानव मात्र के लिए सर्वात्मक सुधार के लिए सत्संग से बढ़कर और कोई साधन नहीं है। चन्द्रमा ताप गंगा पाप एवं कल्पतरु दीनता को हर लेता है, परंतु सत्संग से शीघ्र ही तीनों की प्राप्ति होती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा