राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को सरयूपार गांव में चोरी की बाइक बेचने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं बाइक को जप्त कर लिया। गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी इमाम अली का पुत्र धनु अली बताया जाता है। चोरी की गई बाइक भी उसी के पड़ोसी की है। जिसे सिवान से चोरी कर लाने की बात बतायी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनु अली अपने पड़ोसी की बाइक लेकर सरयूपार गांव पहुंचा था और बेचने का प्रयास कर रहा था। तभी ग्रामीणों को भनक लगी कि बाइक चोरी की है। उसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते हीं दाउदपुर पुलिस सरयूपार गांव पहुंच गई और बाइक को जप्त करने के साथ हीं धनु अली को गिरफ्तार कर थाने लायी। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ कर धनु अली को जेल भेज दिया है। वहीं बाइक ऑनर को सूचित कर दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा