पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा पर्व को आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरूवार को मशरक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीओ रविशंकर पांडेय, बीडीओ मो आसिफ व थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे। सीओ रविशंकर पांडेय ने सभी जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आस्था का महापर्व छठ को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। पर्व के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष गश्ती दल का गठन किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि छठ पर्व अमन शांति के साथ मनाएं। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। कहीं पर कुछ भी घटना घटित हो तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें। कोई भी समस्या हो तो निर्भिक होकर थाने आएं या उन्हें मोबाइल फोन पर सूचना दें। थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष को छठ घाटों पर भीड़ नियंत्रण के लिए वालंटियर्स तैनात करने के लिए कहां गया। वालंटियर्स शाति व्यवस्था सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। मौके पर सीओ रविशंकर पांडेय, बीडीओ मो आसिफ और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों से छठ घाट के बारे में जानकारी ली। बीडीओ मो आसिफ ने सभी से छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही।वही सभी से कहां गया कि छोटे बच्चों को घाटों से दूर रखें और सुरक्षा के सारे उपाय करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, प्रशांत कुमार सिंह,सरोज सिंह समेत अन्य कई मौजूद रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण