छपरा (सारण)। जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के महेशिया गांव निवासी मरहूम सनद अंसारी का बाये हाथ से दिव्यांग पुत्र वाहिद अली अपनी पत्नी को बुलाने इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर गांव में ससुराल गया था। जहां पत्नी को घर चलने के लिए कहा, लेकिन पत्नी आने के लिए तैयार नहीं हुई। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी होने पर ससुराल के लोगों ने दिव्यांग युवक को जमकर पिटाई कर दी। जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया। किसी तरह अपने परिजनों को सूचना देकर सदर अस्पताल छपरा आया, जहां इलाज चल रहा है। युवक ने बताया कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर गांव के ससुराल के शलीम अंसारी, कलीम अंसारी, तैयब हुसैन, सागीर हुसैन, अख्तर हुसैन फटाकन खातून, गजला खातून सहित अन्य लोगों ने जमकर मारपीट की। जख्मी युवक ने बताया कि ससुराल वालों ने दिग्भ्रमित कर दहेज में मोटरसाइकिल की मांग का झूठा केस कर दिया है। जबकि एक हाथ से दिव्यांग है, तो बाइक कैसे चला सकते हैं और क्यों मांग करेंगे। और जानबूझकर पत्नी को घर नहीं आने दे रहे। घर ले जाने के लिए बुलाकर मारपीट किया गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में हुए विवाद को लेकर महिला हेल्पलाइन में सुनवाई चल रही है। सुनवाई के क्रम में पत्नी अपने पति के साथ जाने के लिए राजी हुई थी। जिस पर युवक अपने पत्नी को बुलाने ससुराल गया था, जहां उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी