राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भागवतपुर पंचायत स्थित नेवारी छठ घाट का मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। लाखों रुपए की लागत से बने चार छठ घाट व एक घाट का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया गया। भागवतपुर पंचायत के मुखिया व तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया कि दो प्रखंडों तरैया व इसुआपुर को जोड़ने वाली डाबड़ा नदी के किनारे छठ घाट पर कई गांव के लोग व्रत करने के लिए आते हैं। यहां नेवारी व भागवतपुर गांव के हजारों छठ व्रतियों को असुविधा होती थी। व्रतियों के सुविधा का ख्याल करते हुए करीब 400 फीट में फेबर ब्लॉक कराया गया है। स्वच्छता व शुद्ध वातावरण के दृष्टि से परिसर में पेड़ भी लगाया गया है। इस परिसर में एक चबूतरा का भी निर्माण किया गया है। पूरे घाट को भव्य तरीके से सजाया गया है। एसडीओ योगेंद्र कुमार ने कहा कि छठ पूजा वास्तव में प्रकृति की पूजा है। इस जगह पर छठ घाट का निर्माण बहुत ही आवश्यक था। जिसको भागवतपुर पंचायत के युवा मुखिया मुकेश कुमार यादव ने क्वालिटी के साथ पूर्ण किया है। युवा प्रतिनिधि से काफी उम्मीद है। युवा में कार्य करने की उत्कंठा होती है। उन्होंने क्षेत्र के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भी जरूरत के हिसाब से अपने क्षेत्र में काम करावें। मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओं अंकु गुप्ता, तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, नारायणपुर के मुखिया अमित कुमार सिंह, भटगाई के मुखिया ओम प्रकाश राम, सरेया रत्नाकर पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह, पंचायत सचिव घनश्याम राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव, डॉ राम प्रवेश यादव, मोखतार राय, सुभाष कुमार यादव, मुन्ना यादव, ओम प्रकाश शर्मा, विक्रमादित्य सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा