मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। उगते हुए भगवान भास्कर को आर्ग अर्पण करने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो चुका है इस महापर्व में पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है दोनों दिन दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर अपार भीड़ उमरी हुई थी इस दरमियान व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को दोनों ही समय हर अर्पण किया गया नगर पंचायत क्षेत्र के दिघवारा घाट शंकरपुर रोड घाट हेमतपुर एवं राई पट्टी, मीरपुर भूअल चकनूर घाट, बगही घाट, मानपुर घाट रामपुर आमी घाट मथुरापुर घाट गोराई पुर घाट झौआ घाट, यदुनंदन कॉलेज पोखरा घाट, मलखा चक घाट रामदास चक, ईशमेला, कुरैया कुरैया सीतलपुर बस्ती जलाल उनह चक,निजामचक आदी सभी जगहों पर व्रतियों एवं परिवार के सदस्यों की भीड़ उम्र पड़ी थी चकनूर में बिहार सरकार के श्रम मंत्री श्री सुरेंद्र राम स्वयं ही अपने सर पर छठ व्रत में भगवान भास्कर को अर्पित करने वाले प्रसाद की टोकरी सर पर रख कर अपने घाट पर पहुंचे तो दिघवारा में नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती रश्मि कुमारी भी अपने परिवार जनों के साथ छठ घाट पर पहुंची। इस महापर्व में लोग पवित्रता के साथ हर्षोल्लास से इसे मनाते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा