- आईपीएस मनोज सिंह के सपरिवार छठ घाट पहुंचने से लोगों काफी जनसैलाब उमड़ा
रूचि कमल सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/मांझी (सारण)। जिले के मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव स्थित छठ घाट पर रविवार की शाम छठ व्रतियों ने श्रद्धापूर्वक अस्ताचलगामी और सोमवार की सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य सामग्रियों को अर्पण किया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ छठ व्रति छठ घाट पर पहुंचे। इस बार यहां होने वाले छठ पूजा के आयोजन में विशेष बात यह रही कि मुबारकपुर गांव के शिक्षक शिव जतन सिंह के पुत्र और मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिला में आरक्षी अधीक्षक पद पर तैनात मनोज कुमार सिंह विभागीय अवकाश लेकर अपने गांव मुबारकपुर पहुंच कर में छठ व्रतियों के साथ सपरिवार शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खुद के अलावा गांव समाज के लिए सुख शांति आरोग्य आदि की कामना किए। वहीं इस बीच एसपी श्री सिंह से मुलाकात करने के लिए क्षेत्र के लोगों का हुजुम जमा हो गया। आईपीएस अधिकारी श्री सिंह मुबारकपुर के छठ घाट पर अंगरक्षकों और सगे संबंधियों सहित सहयोगियों के द्वारा छठी मैया और भगवान भास्कर के जयकारे लगाते हुए दिखाई दिए। अनुष्ठान पूरा होने के बाद अपने पैतृक आवास पहुंचकर संवाददाताओं को बताया कि छठ घाट पर पहुंचकर मुझे काफी आनन्द का अनुभव हुआ है। क्षेत्र के लोगों का मान सम्मान भी मिला। मैं छुट्टी लेकर गांव एवं क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए अवश्य ही साल में एक बार घर पर आऊंगा। मेरे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग छठ व्रत का अनुष्ठान किए हुए हैं। जिसमें मेरी भाईयों की पत्नियों व बहनों के अलावा पहली बार मेरे अनुज व मुबारकपुर के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने छठ व्रत का अनुष्ठान किया है। जिससे घर परिवार का पूरा वातावरण छठमय हो गया है। उन्होंने कहा कि अखंड अष्टयाम के बाद चार दिवसीय छठ पूजा के अनुष्ठान में शामिल होना और इस दौरान भगवान भास्कर और छठी मैया के आशीर्वाद तथा क्षेत्र के लोगों से मिले अपार प्रेम और स्नेह के चलते मुझे काफी सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हुई है। अब मुझे मध्यप्रदेश के अपने पदस्थापित जिला अलीराजपुर में जाकर और अधिक एनर्जी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले मैं बचपन के दिनों में ही छठ पूजा में शामिल हो पाता था। उन्होंने कहा कि मुझे खेल से भी काफी प्रेम है। कंचे, कबड्डी, फुटबॉल आदि अन्य ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी खेल खेले जाते थे, उन सभी खेलों में मुझे रुचि है। एमपी के अलीराजपुर में भी खेलों के आयोजन होने पर मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता हूं और आयोजक सहित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में आगे रहना मेरे स्वभाव में शामिल है। इस मौके पर सुमन सिंह, प्रमोद सिंह, कृष्णा सिंह उर्फ किसान साहब, पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह, परमेश्वर सिंह वीरेश सिंह, शिक्षक कमल कुमार सिंह, नीरज सिंह आदि अन्य लोग मौजूद थे।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी