राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। उदयीमान भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पण के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हर्षोउल्लासपूर्वक सम्पन्न हो गया। सोमवार को पौ फटने से पहले छठव्रती व श्रद्धालु अपने-अपने छठ घाट पारंपरिक गीत गाते हुए रवाना होते दिखे। उगते हुए प्रत्यक्ष देव् भगवान भास्कर को छठ व्रती श्रद्धालुओ ने अर्ध्यदान किया। जिसको लेकर घाटो पर सामूहिक व समन्वय का अद्भुत नजारा दिखा। जहा हजारो की संख्या में लोग पहुँचे। अनुष्ठान के चौथे दिन छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण कर अनुष्ठान का विधिवत समापन किया और परिवार समेत सगे संबंधी की सुख,शांति व समृद्धि की मंगलकामना की। समापन के उपरांत व्रत धारियों ने पारण कर 36 घण्टे का निर्जला उपवास समाप्त किया। छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओ में काफी उत्साह दिखा। हर कोई भक्ति के रंग में सरोबार दिखा। जिला समेत प्रखंड स्थित मांझी के प्रसिद्ध राम घाट,ताजपुर,गोबरहि, जैतपुर,बंगरा,मदनसाठ,दाउदपुर, हर्षपुरा,शीतलपुर,कोहड़ा,चमरहिया आदि गांव के छठ घाटो पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई जहा सूर्य के लालिमा विखेरते ही श्रद्धालुओ ने अर्ध्य दान करना शुरू किया। अर्ध्यदान को लेकर घाटो पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। वही कई घाटो पर मेले सा नजारा दखने को मिला। जहा सुरक्षा को लेकर चाक, चौबंद व्यवस्था दिखा। जवान सुरक्षा को लेकर सजग दिखे।वरीय अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी