राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले भर में सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। एकमा पुलिस अंचल निरीक्षक बालेश्वर राय के नेतृत्व में सुबह पुलिस अंचल कार्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं विभागीय निर्देशानुसार एकमा थाना परिसर में थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी एवं रसूलपुर थाना परिसर में रामचंद्र तिवारी ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सत्य निष्ठा के साथ राष्ट्रीय एकता व अखंडता सहित सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने की शपथ दिलाई। शपथ लेते हुए पुलिसकर्मियों ने कहा कि इसके लिए मैं स्वयं को समर्पित कर लूंगा और देशवासियों के बीच भी यह संदेश फैलाने का हर संभव प्रयास करूंगा। जिससे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं सपने को साकार किया जा सके। सभी ने इसके लिए अपना योगदान करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी से लेकर चौकीदार तक शामिल थे ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी