राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय छठ पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। सभी जगह प्रशासनिक तैयारियों के अनुसार पदाधिकारी व कर्मचारी तैनात थे। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इधर प्रखंड के लौवा रामायण मोड़ स्थित छठ घाट पर पारणा के दिन 251 असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति के द्वारा कंबल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि राजद नेता मिथिलेश राय ने लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इसके पूर्व प्रथम अर्घ्य के दिन रात्रि में श्री श्री छठ पूजा समिति द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त देवरिया गांव निवासी रामजीवन राम को 11 सौ रुपए व शील्ड तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी लौवा गांव निवासी रौशन कुमार गुप्ता को शील्ड व 599 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त पानापुर प्रखंड के बकवा गांव निवासी वकील कुमार को कप प्रदान किया गया। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि युवा राजद नेता मिथिलेश राय ने एक एक हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया। उक्त प्रतियोगिता में 25 युवकों ने भाग लिया और अपना कला प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में जज के रूप में शिक्षक व पत्रकार नवल किशोर राय, राजाराम सहनी, नागेंद्र प्रसाद व पत्रकार रंजन श्रीवास्तव मौजूद थे। मौके पर पूर्व मुखिया सह पोखरेड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय, सत्येंद्र सिंह, श्रीराम तिवारी, मनोज कुमार, एनके नवल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इधर माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील सिंह, चंचलिया मुखिया नन्दकिशोर साह, नारायणपुर मुखिया अमित सिंह, भटगाई मुखिया ओम प्रकाश कुमार ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी व पूजा सामग्री का वितरण किया। इधर सगुनी व शामपुर गांव में छठ की पहली अर्घ्य को कातिब बच्चा बिहारी सिन्हा ने छठ व्रती महिलाओं के बीच पूजा सामग्री व अन्य सामानों का वितरण किया। वहीं पोखरेड़ा गांव में राम रामायण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर आयोजक संतोष सिंह, अरविंद सिंह, राहुल कुमार, पूर्व बीडीसी पिंटू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।




More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा