राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सारण जिले के एकमा प्रखंड क्षेत्र के नवतन व रसूलपुर गांवों में हुई दो अलग-अलग बाइक दुर्घटनाओं में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मांझी-बरौली एसएच-96 पर एकमा थाना क्षेत्र के नवतन बाजार गांव के समीप बाइक के अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से बाइक सवार साधपुर गांव निवासी पिंटू ठाकुर घायल हो गए। एकमा पुलिस ने घायल के परिजनों व आसपास के लोगों के सहयोग से घायल को सीएचसी में लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी ओर रसूलपुर-चैनपुर सड़क पर रसूलपुर गांव स्थित सड़क पुल के समीप दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो जाने रसूलपुर गांव के जय किशोर साह व मोहब्बत नाथ के मठिया गांव के विवेक भारती घायल हो गये। रसूलपुर थाने की गश्ती पुलिस ने दोनों घायलों को पुलिस वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. इरफान अहमद ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप घायल तीनों युवकों को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जहां तीनों घायलों का उपचार चल रहा है। बताते हैं कि बाइक दुर्घटनाओं में घायल तीनों युवक शराब के नशे में थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा