पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर पुल के पास दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया। दुर्घटना के बाद गांव के लोगो ने 102 नम्बर पर फोन कर एम्बुलेंस को बुलाया और मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया। मशरक स्वास्थ्य केंद्र में घायल की प्राथमिक उपचार की गई। स्थिती गंभीर होने के कारण घायल को बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल मशरक थाना के बगल का निवासी है। घायल नीरज कुमार तिवारी उर्फ गोलू तिवारी ने बताया कि छठ पूजन के बाद अपने बुआ को उनके घर पहुंचा कर वापस आ रहा था तभी एक नौसिखिए ने तेज रफ्तार में आकर अपने बुलेट गाड़ी से जोरदार टक्कर दे मारी। जिससे मेरा पैर टूट गया और मेरी बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक चालक राजीव कुमार सिंह पिता स्व सतेंद्र सिंह वहीं का स्थानीय निवासी है। दुर्घटना के बाद लोगो की भीड़ इक्ट्ठा हुई तब तक बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ। मामले में मशरक थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी