राष्ट्रनायक न्यूज।
महमदपुर/मांझी (सारण)। मांझी प्रखण्ड के महम्मदपुर पंचायत के विभिन्न छठ घाटों पर धूमधाम से छठ पूजन मनाया गया। छठ पर्व के पूर्व रात्रि में ही छठ घाट सज धज कर तैयार हो गया। नवयुवक पूजा समिति महम्मदपुर पश्चिम पट्टी द्वारा घाटों पर लाइट व साउंड का भी समुचित वेवस्था किया गया। छठ पर्व के शाम में छठ घाटों पर भारी संख्या में व्रतियों का भीड़ देखने को मिला। खासकर महम्मदपुर पूर्वी व पश्चिमी घाट पर पानी के जलस्तर में कमी नही होने के कारण छठ घाट पर कम जगह रहने से छठ व्रतियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा हालांकि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री शैलेंद्र उपाध्याय के द्वारा छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेटिंग कर सुरक्षा कर्मी को देख रेख में तैनात किया गया था। इससे पहले मुखिया प्रतिनिधि द्वारा सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच बाजार में ही फल ईख आदि प्रसाद का वितरण किया गया। अहले सुबह छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व को सम्पन्न किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी