राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव में रिटायर्ड शिक्षक के घर दो अज्ञात अपराधी सरकारी कर्मी बनकर घुसे और देशी पिस्टल का भय दिखाकर वृद्ध शिक्षक दंपति के अलमीरा से एक लाख के आभूषण और 10 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए। इस संबंध में रिटायर्ड शिक्षक पचभिण्डा निवासी राम भगवान सिंह के अधिवक्ता भाई उमाशंकर सिंह द्वारा कोर्ट परिवार के आधार पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ छपरा में रहते हैं, गांव में उसके बड़े भाई राम भगवान सिंह व भाभी सुनैना देवी रहती है। घर में दो अज्ञात अपराधी सरकारी कर्मी बनकर आए और बोले कि आपके घर का फोटो लेना है, आप लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। फिर घर के अंदर घुस घटना को अंजाम दिए और फरार हो गए। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम