राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव के रहने वाले कुछ लोगों पर जमीन रजिस्ट्री के नाम पर हेराफेरी करने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में छपरा गांधी चौक न्यू कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार के कोर्ट परिवार के आधार पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें रामपुर महेश के बृजकिशोर प्रसाद राणा, रविंद्र कुमार, राजकिशोर सिंह, विकास कुमार सिंह, तथा पचरौड़ गांव के रामपुकार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि आरोपी जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर हेराफेरी करने लगे एवं बयाना के तौर पर लिए एक लाख रुपये हड़पने की कोशिश करने लगे। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि आरोपी ने एक ब्लैंक चेक पर दस्तखत भी करा लिया है पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि