राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय खैरा में असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल के कमरों का ताला तोड़ बेंच, कुर्सी, टेबल इत्यादि को तोड़ दिया गया। जिससे विद्यालय के करीब 50 हजार से ज्यादा के समान का क्षति हो गया। इस बाबत मध्य विद्यालय खैरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्णा राम के द्वारा खैरा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया है कि दीपावली एवं छठ के अवकाश के बाद जब 1 नवंबर को विद्यालय खुला और विद्यालय में हम लोग आए तो देखें कि जिस कमरे में छठी क्लास का छात्र पढ़ते हैं उस कमरे का ताला तोड़कर बेंच, कुर्सी टेबल इत्यादि को तोड़ दिया गया है तथा कुछ अन्य कमरों के ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होंने आवेदन में इस बात का जिक्र भी किया है कि जब विद्यालय बंद रहता है तो असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर क्रिकेट खेलना, गुटखा, सिगरेट का इस्तेमाल करना एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री को विद्यालय परिसर में छोड़कर गंदा किया जाता है। इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा आवेदन दिया गया है। यथाशीघ्र ऐसा कुकृत्य करने वाले असामाजिक तत्व को गिरफ्तार करने की प्रधानाध्यापक ने थानाध्यक्ष से मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा