राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर घटना और दुर्घटना में एक बालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुकुंदपुर गांव के राहुल कुमार तथा पोखरेड़ा गांव के कृष्णा पासवान को आपसी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया है। वहीं सड़क दुर्घटना में सरेया रत्नाकर के किशोरी देवी तथा बेलहरी के कृष्णा राय का तीन वर्षीय पुत्र शिवा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने शिवा कुमार को गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि शिवा अपने दुकान के समीप खड़ा था तभी अमनौर की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप के चालक ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने पिकअप को घेर कर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर पुलिस पिकअप चालक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव