संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दो दिनों की बंदी के बाद मंगलवार को बैंक खुलने पर लेन-देन सहित अन्य आवश्यक कार्यो को लेकर दोपहर बाद तक बैंकों में ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। मुख्य बाजार स्थित पीएनबी शाखा,चेतन छपरा शाखा, बंधन बैंक कन्हौली संग्राम शाखा, एसबीआई सहाजितपुर शाखा, ग्रामीण बैंक बनियापुर शाखा सहित कई अन्य बैंको में पुरे दिन भीड़- भाड़ का माहौल कायम रहा। इस दौरान बैंकिंग कार्यो के निष्पादन को लेकर ग्राहकों के बीच धकका- मुक्की भी होती रही। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाएं और बुजुर्गो को झेलनी पड़ी। मालूम हो की गत रविवार को साप्ताहिक छुट्टी और सोमवार को छठ पर्व की छुट्टी को लेकर दो दिनों तक बैंकों में ताले लटके रहे। जिससे खासकर व्यवसाई वर्ग और आम ग्राहकों के कई बैंकिंग कार्य पेंडिंग हो गये थे। कार्यो के निष्पादन को लेकर ग्राहकों की भीड़ शाम तक बैंक परिसर में जुटी रही।इस बीच ग्राहकों को संभालने में बैंक कर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
फ़ोटो (बैंक परिसर में जुटी ग्राहकों की भीड़)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी