पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। महाराजगंज रेलखंड पर मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में पोल नम्बर 1738 के निकट बीच पटरी से युवक का कटा शव थाना पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया। मृतक की पहचान मशरक पश्चिम टोला गांव निवासी स्व महेश्वर सिंह का 36 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। मृतक पिछ्ले कई वर्षों से गांव से गायब था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बारे में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रेल चालक के द्वारा सूचना मिलने पर कवलपुरा रेलवे ढाला के पास पोल नम्बर 1738 के पास रेलवे ट्रैक पर कटा हालत में युवक का शव बरामद किया गया जिसे पोस्टमार्टम में भेज मामले में जांच- पड़ताल शुरू कर दी गई है। युवक का एक बाया पैर कटा हैं वही सर पर जख्म के निशान हैं। वही परिजनों ने बताया कि युवक पिछले कई सालों से गांव में नही रहता था वही पुलिस के द्वारा सुचना पर शव की पहचान की गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी