एकमा में सोशल डिस्टैंसिंग अपनाकर मनी बकरीद
के के सिंह सेंगर की रिपोर्ट
एकमा (सारण)। स्थानीय नगर पंचायत बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए घरों में उल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाहों, मस्जिदों व घरों में भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर कम संख्या में लॉकडाउन के निर्देशानुसार ही नमाज अदा कर अल्लाह-त-आला से अमन-चैन व आपसी भाईचारा बनाए रखने के अलावा वैश्विक कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति दुआ मांगी गई। घरों में भी नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से पहली बार बिना गले मिले ही बकरीद की मुबारकबाद दी। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद उल अजहा/बकरीद सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई। घरों में नमाज अदा करने के बाद बकरों की कुर्बानी दी गई और गोश्त को तीन भाग करके पारंपरिक तरीके से बांटा गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन