एकमा में सोशल डिस्टैंसिंग अपनाकर मनी बकरीद
के के सिंह सेंगर की रिपोर्ट
एकमा (सारण)। स्थानीय नगर पंचायत बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए घरों में उल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाहों, मस्जिदों व घरों में भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर कम संख्या में लॉकडाउन के निर्देशानुसार ही नमाज अदा कर अल्लाह-त-आला से अमन-चैन व आपसी भाईचारा बनाए रखने के अलावा वैश्विक कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति दुआ मांगी गई। घरों में भी नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से पहली बार बिना गले मिले ही बकरीद की मुबारकबाद दी। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद उल अजहा/बकरीद सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई। घरों में नमाज अदा करने के बाद बकरों की कुर्बानी दी गई और गोश्त को तीन भाग करके पारंपरिक तरीके से बांटा गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि