बाढ प्रभावित इलाकों में शौच के लिये बायो टायलेट वैन उपलब्ध कराये प्रशासन- मुखिया संगम बाबा
- पानापुर व तरैंयाँ के बाढ प्रभावित इलाकों में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूँचाई
- जलस्तर बढने के बाद भी छतों पर रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जायें – संगम बाबा
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर/तरैंयाँ (सारण)। बाढ का पानी लगातार बढते जा रहा है जो सामान्य स्तर से काफी ज्यादा है वहीं बाढ़ पीड़ित लोगों को अपनें समान व पशुओं को लेकर काफ़ी चिंता हो रहीं है। कई जगहों पर तो अपनें समानों को बचाने के चक्कर में कई जाने भी चली गई हैं। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को न ही पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल रहा है और न हीं दो वक्त खाने के लिए रोटी की कोई व्यवस्था है महिलाओं व बुजुर्गों को शौच जाने में काफ़ी कठिनाई हो रहीं है वहीं प्रशासन को जगह-जगह पर बायो टायलेट वैन उपलब्ध कराना चाहिये । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर व तरैंयाँ प्रखंड के बाढ प्रभावित गाँवों में लोगों को राहत सामग्रियाँ पहूँचाने के दौरान कही । वहीं मुखिया संगम बाबा ने लोगों से अपील किया की बाढ का जलस्तर बढने के बाद भी जो लोग अपने घर के छतों पर अपना आशियाना बनायें हुये हैं वे सुरक्षित स्थानों पर चले जायें । मौके पर चंदन यादव, राहुल राय, मिन्टु यादव, अनील राय, नीतेश राय, टुटु सिंह, छोटू सिंह, शहबाज आलम, सत्येंद्र राम, मेघनाथ राय, बिहारी राय, सत्यनारायण राय, उमेश राय, श्रवण राय, बलिन्दर राय, रामजी राय, गजेन्द्र राय, नवल राय, विक्की राय, संजय राय, सुदीश राय, लालमोहन राय, नीतेश राय, दिलिप राय, अखिलेश राय, विकास राय, मुकेश राय मौजूद थे ।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ