दरियापुर के दरिहारा गांव में सर्पदंश से मासुम की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम
- रोते-रोते मृतक के माता पिता की हालत बिगड़ी
- भाजपा नेता राकेश सिंह ने आपदा के तहत मुआवजा का भरोसा दिलाया
श्रवण कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर(सा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरिहारा पंचायत स्थित चतुर्भुज गांव निवासी उमेश दास का सात वर्षीय मासूम बालक को जहरिले सांप के काटने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मासूम बालक शनिवार को दोपहर में मिट्टी से बने पुराने घर में सो रहा था इसी दौरान एक जहरीले सांप ने पैर में डस लिया. बच्चे की रोने चिल्लाने की आवाज को सून कर मां-पिता ने नजदीक जाकर देखा तो पाया कि एक विषैले करैट यानी ब्लैक कोबरा सांप बिस्तर के नीचे बैठा हुआ था. मासूम बालक की मां ने अपने बच्चे की सांप काटने की पुष्टि करते हुए अपने सभी परिजनों को सूचना दिया. सूचना के बाद परिजनों ने अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले लोगों के बातों में आ कर पहले झाड़ फूंक का सहारा लिया फिर मासूम की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में मुजफ्फरपुर तारा हॉस्पिटल ले जा रहा था तब तक रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिर भी परिजन उम्मीद लिए हॉस्पिटल पहूंचा परंतु चिकित्सकों की टीम ने जांच के उपरान्त मृत घोषित कर दिया. मृतक मासूम बालक पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था, जो अभी आंगनबाड़ी में पढ़ता था. घटनाक्रम के बारे में परिजनों से बात किया तो बताया कि घर के चारों तरफ बाढ़ का पानी आ जाने के कारण सांप जान बचाने के लिए घर में भाग कर आया था और डस लिया. वहीं भाजपा कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने शोकाकुल परिवारों से मिल कर इस दुःख की घडी में संतावना दिया तथा दरियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से फोन पर बात कर मृतक मासूम बालक के आश्रितों को आपदा के तहत मुवाबजा दिलाने के लिए अश्वासन दिया. वहीं मृतक मासूम बालक के माता-पिता सहित अन्य परिजनों के रोते रोते बुरा हाल हो गया है.


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन