दरियापुर: कोरोना से जंग जीतकर लौटे दलित युवक को भाजपा नेता ने किया सम्मानित
श्रवण कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मनपुरा पंचायत स्थित पकहा गांव निवासी सोहन राम को भाजपा कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से जंग जीतकर वापस लौटने के उपरान्त अंग वस्त्र देकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. जानकारी के अनुसार शिवदेनी राम का 40 वर्षीय पुत्र सोहन राम को पिछले 15 दिन पूर्व अचानक सर्दी, खांसी और बुखार हो गया था। जिसके बाद कोरोना का शंका जताते हुए गांव के ही शिक्षक छोटेलाल राम और मुन्ना राम ने इसकी सूचना भाजपा कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह को दिया. राकेश कुमार सिंह ने तुरंत छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झां और दरियापुर पीएचसी के डाॅ. मेजर सतेन्द्र कुमार से बात कर तथा एम्बुलेंस मंगवाकर मरीज को बेहतर जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजवाया. जब चिकित्सकों की टीम ने संदिग्ध मरीज की जांच किया तो वास्तव में कोरोना का ही लक्षण पाया गया. करीब दस दिन के इलाज के बाद मरीज कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से जंग जीतकर घर वापस लौटा तो परिजनों में खुशी देखने को मिला. साथ ही मरीज के स्वस्थ होकर घर लौटने के बाद राकेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंच कर अंग वस्त्र देकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाया. इस कार्य के लिए पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि कोरोना बहुत ही खतरनाक महामारी हैं। इससे बचाव का कारगर माध्यम समाजिक दूरी, मास्क और साफ सफाई हैं और किसी मरीज को कोरोना जैसे महामारी से जंग जीतकर वापस लौटने पर सम्मानित करने से उसके अंदर उत्साह बढ़ता है तथा अन्य गरीब परिवारों में भी इस बीमारी से लड़ने की हिम्मत बढ़ती है. वहीं कोरोना से जंग जीतने वाले योद्धा सोहन राम के परिजनों सहित ग्रामीणों ने समाज के हित में सराहनीय कार्य करने के लिए स्थानिय सांसद राजीव प्रताप रूडी और भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह को धन्यवाद दिया है. इस मौके पर रंधीर कुमार सिंह, शिक्षक ब्रज किशोर राम, वार्ड सदस्य प्रमोद राम, मोहन राम, रविन्द्र राय, जितेन्द्र गिरी, त्रिलोकी साह, अंजन सिंह आदि उपस्थित थे.


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन