राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के मठिया प्राथमिक विद्यालय के पास मंगलवार की शाम बाइक सवार सीएसपी संचालक को घेरकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने और चालीस हजार रुपए नगदी छीनने का मामला सामने आया। मामले में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रहीं हैं। घायल सीएसपी संचालक आधार आधारित भुगतान का सीएसपी केन्द्र कवलपुरा गांव में चलाता है और कवलपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल सिंह का भतीजा और केदारनाथ सिंह का पुत्र कुमार राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा हैं। घायल को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना में घायल ने बताया कि वह गांव में ही सीएसपी केन्द्र चलाता है उसी के लिए बैक से तीस हजार नगद निकाल और पाकेट में दस हजार नगदी पहले से था उसे लेकर मशरक से घर कवलपुरा बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि रास्ते में मठिया प्राथमिक विद्यालय के पास सुरेन्द्र सिंह समेत तीन लोगों ने लाठी डंडे और रॉड से लैश होकर उसे घेर लिया और मारपीट करने लगें जिसमें उसके सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से बेहोश हो गया जिसमें उसके पाकेट से चालीस हजार नगदी,गले में सोने का चेन, पर्स छीन फरार हो गए। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल सीएसपी संचालक के द्वारा आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा