राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रामबाग स्थित संकट मोचन घंटी बाबा के दरबार में मंगलवार को भव्य पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेता अमरनाथ सिंह ने बताया कि उनके पुत्र राहुल सिंह, व पुत्रवधु शिल्पी सिंह तथा भतीजी रश्मि सिंह व दामाद आशुतोष सिंह ने घंटी बाबा के दरबार में पूजा-अर्चना कर मन्नते मांगी थी। उनलोगों की मन्नत पूर्ण होने पर आज घंटी बाबा के दरबार में भव्य पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा वटवृक्ष में पीतल की घंटी बांधकर पूजा अर्चना की गई है। बता दें कि तरैया के रामबाग स्थित संकट मोचन घंटी बाबा दरबार में पूजा-अर्चना कर सच्चे मन से मन्नते मांगने पर आवश्य पूर्ण होती है और मन्नत पूर्ण होने पर श्रद्धालु वटवृक्ष में पीतल की घंटी बांध कर पूजा-अर्चना करते हैं।वहीं लोगों की मन्नते पूर्ण होने पर अबतक वटवृक्ष में सैकड़ों की संख्या में पीतल की घंटी बांधी जा चुकी है। एक श्रद्धालु भक्त ने तो 25 किलो का पीतल के घंटी बांधे है। वहीं नवनिर्मित मंदिर के तीसरी तले पर विराट 21 फीट ऊंचे हनुमान जी की मूर्ति विराजमान है। जिसे उस रास्ते से आने-जाने वाले श्रद्धालु दूर से विशाल मंदिर के ऊपर मूर्ति के सामने से गुजरते वक्त शीश नवाते है। पूजनोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। मौके पर पुजारी मुन्ना बाबा, भृगुनाथ सिंह, बृजकिशोर सिंह, भाजपा नेता शेखर सिंह, जिला पार्षद हरि शंकर सिंह, कुणाल सिंह समेत अन्य श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण