- गोपालगंज उपचुनाव में भाग लेने जा रहे थे चिराग पासवान
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा में भाग लेने जा रहे लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का तरैया में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। तरैया-मसरख एसएच-73 स्थित रामबाग में लोजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल-मालाओं से स्वागत किया। लोजपा के जिला संगठन मंत्री सह तरैया के भागवतपुर निवासी अभिमन्यु कुमार मनीष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं ने हौसले को बढ़ाते हुए गाड़ी से उतर कर उनका अभिवादन स्वीकार किये और चुनावी कार्यक्रम में देर होने के चलते तुरन्त ही गोपालगंज के लिए निकल गए। मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव कामेश्वर सिंह मुन्ना, युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, मढ़ौरा प्रत्याशी विनय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान, आईटी सेल अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मेघनाथ मांझी, विजय कुमार, पूर्व जिप प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, धनंजय कुमार सिंह, विकेश कुमार, रवि कुमार, चंदन कुमार, दिनेश सिंह, बद्री सिंह, शैलेन्द्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उनके स्वागत में मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा