- रात्रि के 8 से 12 बजे तक किया जाएगा रक्त संग्रह: डॉ जय प्रकाश सिंह
- ज़िले के विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग प्रखंडों की दी गई जिम्मेदारी:
- ज़िले के सभी प्रखंडों से एनबीएस के लिए दो-दो गांवों का किया गया चयन:
- एनबीएस के तहत रक्त संग्रह कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर सभी का सहयोग अपेक्षित:
कटिहार (बिहार)। नाइट ब्लड सर्वे को लेकर जिला मलेरिया कार्यालय के सभागार में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। फाइलेरिया के मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग आज से यानी 03 से 11 नवंबर तक नाइट ब्लड सर्वे अभियान के तहत रक्त संग्रह कार्यक्रम चलायेगी। इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जय प्रकाश सिंह, वीबीडीसीओ नंदकिशोर मिश्रा, भीवीडीसी जय प्रकाश महतो, केयर इंडिया के डीपीओ चंदन कुमार, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के जिला समन्वयक (एलएफ/वीएल) पल्लवी कुमारी सहित ज़िले के सभी वीबीडीएस, पीसीआई के बीसी, सिफार के बीसी, केयर इंडिया के बीसी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
रात्रि के 8 से 12 बजे तक किया जाएगा रक्त संग्रह: डॉ जय प्रकाश सिंह
ज़िला वेक्टर बॉर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जय प्रकाश सिंह ने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे के तहत फाइलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में रात्रि के 8: 30 से लेकर 12 बजे तक 20 से अधिक उम्र के लोगों का रक्त संग्रह किया जाएगा। नाइट ब्लड सर्वे के दौरान एक साइट पर 20 वर्ष से अधिक उम्र के 300 लोगों की जांच करने के लिए चार सदस्यीय टीम काम करेगी। चयनित स्थलों के समीप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र , स्कूल, चौक चौराहा पर बैनर एवं पोस्टर लगाकर जागरूक किया जा रहा है। ऑटो से माइकिंग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
ज़िले के विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग प्रखंडों की दी गई जिम्मेदारी:
नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) की शत प्रतिशत सफ़लता सुनिश्चित करने को लेकर दस अधिकारियों की टीम बनाई गई है। इन्ही लोगों की जिम्मेदारी होगी कि अपने-अपने प्रखंडों के चयनित गांवों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से जुड़े बीसीएम, बीएचडब्ल्यू, वीबीडीएस, एलटी, आशा कार्यकर्ता, एफडब्ल्यू, आंगनबाड़ी सेविका एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को पूरा कराएं। इन अधिकारियों में सीडीओ डॉ अशरफ़ रिज़वी सीडीओ, डीआईओ डॉ मनोज चौधरी, एनसीडीओ डॉ आर एन पंडित, डीपीएम डॉ किशलय कुमार, केयर इंडिया के डिटीएल प्रदीप बेहरा, वीडीसीओ एनके मिश्रा, वीबीसी सलाहकार जेपी महतो, केयर इंडिया के डीपीओ चंदन कुमार, पीसीआई के क्षेत्रीय सलाहकार अंजनी पाण्डेय एवं सिफार के डीसी पल्लवी कुमारी को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त किया गया है ।
सभी प्रखंड से एनबीएस के लिए दो-दो गांवों का किया गया चयन:
ज़िले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत बसगढ़ा एवं भटवार, फ़लका के रानी सिमरिया एवं गिरयामा, बरारी के भेसदिरा एवं सोती, कुरसेला के कुरसेला बस्ती एवं बल्थी महेशपुर, समेली के छोहर एवं पश्चिमी चांदपुर, हसनगंज के जगरनाथ पुर एवं कलसर, कदवा के सग्राथ एवं कुम्हरी, बारसोई के एपीएचसी बिघोर एवं रघुनाथपुर, दंडखोरा के दंडखोरा एवं मोहनी, आजमनगर के आजमनगर एवं खुरियाल, बलरामपुर के भिमिआल एवं खैरन, अमदाबाद के किशनपुर एवं गोविंदपुर, मनिहारी के मेदनीपुर एवं मनोहरपुर, मनसाही के मरांगी एवं साहेबनगर, प्राणपुर के केहुनिया एवं बुद्धनगर के अलावा कटिहार सदर पीएचसी (ग्रामीण) के हाजीपुर एवं परतेली के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के सदर अस्पताल में नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम के तहत लगभग तीन-तीन सौ व्यक्तियों का रक्त लिया जाना है।


More Stories
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
सारण में कृमि से बचाव के लिए 24.73 लाख बच्चों को खिलायी जायेगी अल्बेंडाजोल की गोली