- आगामी साथ नवंबर तक जमा होगा आवेदन, प्रखंड मुख्यालय में बनाया गया है, काउंटर
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सारण स्नातक निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने के लिये प्रखंड स्तर पर जोरशोर से तैयारी चल रही है। लोगों को अपना नाम जुड़वाने में किसी तरह की परेशानी न हो, को लेकर प्रखंड मुख्यालय में काउंटर खोला गया है। जहाँ आधा दर्जन कर्मियों को लगाया गया है। काउंटर पर कार्यरत कर्मी भोला प्रसाद ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार आगामी 07 नवंबर तक नामावली में नाम जोड़ने का कार्य चलेगा। वैसे स्नातक योग्यताधारी जो नवंबर 2019 तक स्नातक की डिग्री प्राप्त किये है। वे स्नातक निर्वाचन नामावली में नाम जोड़वाने के लिए पात्र है। अबतक 1149 लोगों ने नाम जोड़वाने के लिये अपना आवेदन जमा कराया है। मौके पर विजय प्रसाद, धनंजय मिश्रा, ग्यासुदीन, राजीव कुमार पाठक सहित सभी संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
फोटो(निर्वाचन नामावली ने नाम जोड़ने के लिये आवेदन जमा करते कर्मी)।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि