राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। अश्लील हरकत का विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने पीड़ित महिला सहित उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी घायलों को माँझी पीएचसी पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना माँझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया गांव की है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया। पीड़िता ने माँझी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में पीड़िता रेणु देवी ने कहा है कि वह मंगलवार की रात लगभग नौ बजे अपने घर के दरवाजे पर अकेली बैठी थी। तभी नशे में धुत उसके जेठ का बेटा अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करने लगा। मारपीट की घटना देख बचाने पीड़िता की पुत्री पिंकी कुमारी पुत्र कन्हैया यादव एवं पति नंद जी यादव को लाठी डंडा एवं धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा