पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन गांव अवस्थित सुनैना एचपी गैस एजेंसी ने सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत जे एन पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एरिया सेल्स मैनेजर पवन कुमार तिवारी,जेएन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजीव कुमार सिन्हा और सुनैना एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी छात्रों के बीच भ्रष्टाचार के रोकथाम हेतु शपथ लिया गया जिसमें शपथ ली गई कि रिश्वत न लेना है, न देना है। रिश्वत देना, रिश्वत लेने से बड़ा अपराध है। यदि कोई व्यक्ति रिश्वत मांगता हो तो उसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, केंद्रीय सतर्कता आयोग में की जा सकती है। मौके पर कार्यक्रम में मंच संचालन प्राचार्य राजीव सिन्हा ने किया। उन्होंने सुनैना एचपी गैस एजेंसी डुमरसन को धन्यवाद दिया किया की ऐसे कार्यक्रमों के लिए उनके विद्यालय को चुना गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने आप को सुधार लेने या ईमानदार बना लेने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो जाएगा इसके लिए हम सब को यह प्रयास करना होगा कि हम अपने साथ-साथ अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करें।वही एरिया सेल्स मैनेजर पवन कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार भ्रष्टाचार को मिटाकर नया भारत निर्माण का जो सपना देखा हैं उसे पूरा करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम बेहद जरूरी है।वही उन्होंने छात्रों के बीच गैस सिलेंडर,चुल्हा के सुरक्षित इस्तेमाल के तरीके बताएं।वही विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता में पुनम कुमारी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,अभिनव कुमार गुप्ता को प्रथम,सुभी सिन्हा को दितीय,सगुन कुमारी को तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा