पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के प्राथमिक एवम मध्य विद्यालय के खस्ताहाल की सूचना पर मशरक बीडीओ मो आसिफ ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। दिन के 11: 30 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवाघाट विद्यालय बंद था । रसोइया स्कूल के बाहर खरा मिला। उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र इक्के दुक्के थे । 3 शिक्षक अनुपस्थित मिले बीडीओ ने छात्र एवम शिक्षक उपस्थिति का निरीक्षण किया तो छात्र उपस्थिति पंजी में बगैर छात्रों के आए हाजिरी बनी हुई मिली । उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहरौली दरबार में शिक्षक कार्यालय में बैठे मिले। तीन सौ नामंकित छात्रों में महज 30 उपस्थित थे। जिससे स्पष्ट संकेत मिला कि विद्यालयों में पोषण योजना में अनियमितता को लेकर उपस्थिति पंजी में हेराफेरी का खेल बड़े पैमाने पर चलता है। जांच के बाद बीडीओ ने बताया कि सभी विद्यालय में अनियमितता को लेकर विद्यालय प्रधान से शो कॉज करते हुई जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा