राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के तत्वाधान में सुबे के ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सर्व सुविधा संपन्नता हेतु आगामी 11 नवंबर को बापू सभागार पटना में राज्य स्तरीय 11वा महासम्मेलन आयोजित है। इस सम्बंध में शनिवार को पटना में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने विस्तृत जानकारी साझा की। महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 80 प्रतिशत आबादी को राज्य सरकार की अवधारणा न्याय के साथ विकास को धरातल पर उतारते हुए सस्ता, सरल, ससमय व पारदर्शी न्याय प्रदान करना तथा माननीय अनुमंडल व्यवहार एवं उच्च न्यायालय के बोझ को कम करना है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अगर सर्व सुविधा संपन्न बनाती है तो निश्चित रूप से बिहार न्याय के साथ जनमत की समुचित विकास व शांति के क्षेत्र में देश विश्व का पुनः गुरु कहलायेगा। प्रेस वार्ता में पंच परमेश्वर संघ, नेता सफल समाजसेवी संरक्षक मंडल के सदस्य जय श्री राठौर, प्रांतीय प्रधान महासचिव राजेंद्र सिंह, प्रदेशउपाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार निषाद, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, संरक्षक मोहन कुमार, संघ नेता रविंद्र सिंह, अजय सिंह, सचिव राजू सिंह कुशवाहा, भागवत राम, सुदामा प्रजापति, इंद्रजीत सिंह, गंगा पंडित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा