राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। गंडक नदी के किनारे स्थित सारंगपुर डाकबंगला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगनेवाले मेले की तैयारी जोरों पर है। दूरदराज के दुकानदारों का अभी से ही पहुँचना शुरू हो गया है। इस मेले में लकड़ी से बने सामानों की अधिक बिक्री होती है। मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से शुरू 24 घंटे के इस मेले में सीमावर्ती मशरक, तरैया के अलावे सिवान एवं गोपालगंज जिलों के हजारो श्रद्धालु पहुँचते है एवं गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य करते हैं। इस दौरान मनौती पूरी होनेवाली महिलाओं द्वारा रात में घाट पर कोसी भी भरी जाती है। वही प्रशासनिक स्तर पर मेले की विधि व्यवस्था के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है ।सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि कोंध मथुराधाम घाट से सारंगपुर डाकबंगला घाट के बीच सभी घाटों की बैरिकेडिंग करायी जाएगी वही एसडीआरएफ की टीम के अलावे स्थानीय गोताखोर घाट पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेला अवधि के दौरान गंडक नदी में निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में प्रशासनिक कैंप बनाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा