धान के खेत में शीशा का बोतल फेंकने के विवाद में जमकर मारपीट, तीन घायल
मशरक थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत में धान के खेत में शीशा फेंकने के विवाद को लेकर रविवार की सुबह जमकर हुए विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान नवादा ओझा टोला गांव निवासी स्व जमुना साह के 56 वर्षीय पुत्र विदेशी साह और दूसरे पक्ष से छोटे लाल साह के दो पुत्र 17 वर्षीय दिलीप कुमार,12 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई। मामले में घायल विदेशी साह ने बताया कि खेत में धान का फसल लगा है उसी मे छोटेलाल साह के द्वारा शीशा फोड़ कर फेक दिया गया उसी को पूछने के क्रम में विवाद हो गया जिसमें मारपीट हो गई वही दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि मछली मारने से रोकने पर मारपीट की जानें लगी जिसमें सभी घायल हो गए। दोनों पक्षों से थाना पुलिस मे आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम