वीरेश सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शुक्रवार को रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर एवं सीओ कुमारी सुषमा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी हरेंद्र मिश्रा द्वारा रबी महोत्सव में शामिल किसानों को गेहूं, मसूर, चना व तेलहन बीज आदि के अलावा शून्य जुताई उपरांत गेहूं की बुवाई व मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं इस आयोजन के दौरान किसान सलाहकारों ने काली पट्टी बांह पर बांध कर अपना विरोध जताते हुए शामिल हुए। इस दौरान एकसार पंचायत के किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीएओ रामाधार चौधरी, कृषि समन्वयक बबली सिंह, महेश सिंह, प्रशांत मिश्रा व जमालुद्दीन अंसारी आदि शामिल रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी